वह कैमरे के सामने मुझे बहुत थप्पड़ मार देती है यार: रित्विक
- Astha Bansal
- Jun 21, 2015
- 3 min read

रित्विक धंजानी 'नच बलिए' के अलावा बिंदास चैनल के शो 'ये है आशिकी' का दूसरा सीजन 'ये है आशिकी : सियापा इश्क का' भी होस्ट करने जा रहे हैं। इस शो के लिए दिल्ली आए रित्विक ने शेयर की शो और अपनी गर्लफ्रेंड आशा नेगी से जुड़ी कई बातें: छोटे-बड़े दोनों पर्दे पर आऊंगा
काफी दिनों से फिक्शन शोज से दूर रित्विक बैक टु बैक होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं, तो क्या फिक्शन शोज से दूरी बनी रहेगी? इस पर रित्विक बताते हैं, 'नहीं ऐसा नहीं है। बहुत सी फिल्मों के लिए बातचीत चल रही है। कई टीवी फिक्शन शोज की भी बात चल रही है। सच बात यह है कि मैं एंकरिंग कर रहा हूं और उसमें मुझे मजा आ रहा है, इसलिए मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है फिक्शन शो के लिए। जब तक मुझे वो एक सॉलिड स्क्रिप्ट न मिले, जब तक ऐसा न लगे कि ये शो मेरी लाइफ में एक माइलस्टोन हो सकता है, तब तक मैं वह नहीं करना चाहता। क्योंकि आप देखते हो आज कितने शोज आकर चले भी जाते हैं और पता भी नहीं चलता। मुझे वह नहीं करना। मुझे उम्मीद है कि आप जल्दी ही मुझे बिग और स्मॉल दोनों स्क्रीन पर देखेंगे। प्यार नहीं सियापा भी दिखेगा आशिकी' के पहले सीजन के फिनाले में अपनी रियल लव-स्टोरी को रील पर उतारने वाले शो के होस्ट रित्विक धंजानी कहते हैं कि प्यार को बहुत से लोग प्रॉब्लम मानते हैं। उन्हें लगता है कि यार, ये प्यार-व्यार मेरे बस का नहीं है। मैं तो सिंगल ही ठीक हूं, लेकिन लोगों को पता नहीं कि जब आप सच्चे प्यार में पड़ते हो, तो वह फीलिंग ही अलग होती है। इस सीजन में आप देखेंगे कि ऐसे लोग जो कहते थे कि मुझे कभी प्यार हो ही नहीं सकता, वह प्यार में पड़ जाते हैं। कुछ के साथ ऐसा होता है कि उन्हें कोई पसंद तो है, लेकिन वो ये मान लेते हैं कि यार मुझे नहीं मिल पाएगा। एक सियापा प्यार होने के बाद भी शुरू होता है, जिसमें कई तरह के कंफ्यूजन होते हैं, तो इन सब तरह की स्टोरीज इस सीजन में होंगी। सियापा हैंडल करना आता है गर्लफ्रेंड आशा नेगी के साथ अपनी रियल लव-स्टोरी में सियापे के बारे में पूछने पर रित्विक का कहना है कि हमारे बीच ऐसा कुछ सियापा नहीं है। हमारे बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग है। अगर कभी कुछ नोक-झोंक होती भी है तो मैं आशा को मना लेता हूं। रित्विक मानते हैं कि जब भी उनके बीच झगड़ा होता है तो 90 पर्सेंट वही आशा को मनाते हैं और आशा मान भी जाती हैं, इसलिए कहीं न कहीं उन्होंने अपने इश्क में सियापे को हैंडल करना सीख लिया है। हाल ही में नच बलिए में कपल्स को एक-दूसरे को सॉरी बुलवाते दिखे रित्विक से जब यह पूछा गया कि वह आशा को किस चीज के लिए सॉरी कहना चाहेंगे और किस चीज से लिए उनसे सॉरी कहलाना चाहेंगे तो रित्विक ने बताया कि आशा हमेशा कहती है कि मैं अपना नाखून नहीं काटता। मैं इसके लिए उसे सॉरी कहना चाहूंगा और मैं उससे कहूंगा कि हर हफ्ते अपने नाखून काटूंगा। जबकि रही आशा से सॉरी बुलवाने की बात तो, वह कैमरे के आगे मुझे बहुत थप्पड़ मार देती है यार। प्यार में ही मारती है, पर सबके सामने ज्यादा ही थपड़-थपड़ मार देती है। हालांकि, प्यार में यह चलता है लेकिन वह सॉरी बोल दे तो अच्छा लगेगा। अबकी वाकई टू मच है नच... नच बलिए का पिछला सीजन जीतने वाले रित्विक इस बार शो के होस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। रित्विक राहत की सांस लेते हुए कहते हैं, 'शुक्र है मैं पिछले सीजन में निकल गया। क्योंकि यह सीजन वाकई बहुत मुश्किल है। मैं तो ये सब कर ही नहीं पाता।'
The article by: Navbharat Times